पटना में सम्पन्न हुआ लोहार महोत्सव का आयोजन
पटना। शहर के प्रताप भवन पटना में लोहार महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसका उद्देश्य लोहार समाज में शैक्षणिक और सामाजिक जागरूकता फैलाना था। इसके साथ ही एसटी की सुविधा को लेकर इसके लाभ पर भी जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संतोष कुमार निराला (परिवहन मंत्री बिहार सरकार) उपस्थित थे।
लोहार समाज के गणमान्य व्यक्तियों में राजकुमार विश्वकर्मा, डॉक्टर शालिगराम विश्वकर्मा (आईएमए प्रेसिडेंट), विनय विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, हरेन्द्र विश्वकर्मा, सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बिहार लोहार समाज के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और इस शैक्षणिक सामाजिक कार्यक्रम का लाभ उठाया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों सुमन विश्वकर्मा, सौरव कुणाल, उमाशंकर को परिवहन मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति की सुविधा पुन: बहाल करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।