धीमान ब्राह्मण समाज कल्याण सभा गाजियाबाद ने किया विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

गाजियाबाद। धीमान ब्राह्मण समाज कल्याण सभा गाजियाबाद द्वारा भगवान विश्वकर्मा पूजा का कार्यक्रम महर्षि भृगु वाटिका निकट कुमकुम फार्म हाउस हापुड़ रोड़ इन्द्रगढ़ी गाजियाबाद में आयोजित किया गया। पं0 विवेकानंद शर्मा द्वारा वैदिक पद्धति से भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की गई। उनके द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के भजन सुर—लय—ताल के साथ गाये गये जिससे भक्तगण भगवान विश्वकर्मा जी की भक्ति मे लीन हो गये। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर धीमान ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने भी भाग लिया।
पूजा के उपरांत सहारनपुर में मारे गये धीमान समाज के दैनिक जागरण समाचार पत्र के पत्रकार आशीष धीमान तथा उनके भाई आशुतोष धीमान की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा भगवान विश्वकर्मा जी से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
कार्यक्रम में नित्यानन्द वशिष्ठ, आदित्य धीमान, अम्बरीष धीमान, आर0के0 शर्मा, ओ0पी0 शर्मा0 मनुदत्त धीमान0 सत्येन्द्र धीमान, सहन्सर पाल धीमान, शिवचरण धीमान, वी0के0 शर्मा, अजय शर्मा, शिवकुमार धीमान, इं0 सुशील कुमार धीमान, विष्णु दत्त धीमान, अशोक धीमान, राजकुमार धीमान, बबिता धीमान, दीपिका धीमान, अनुराधा शर्मा, निधि विश्वकर्मा आदि अनेक सदस्यों ने भाग लिया।