नीरज विश्वकर्मा बने स्वीप कोऑर्डिनेटर

शामली। नीरज विश्वकर्मा को स्वीप जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। डॉ0 अजय बाबू शर्मा के स्थानांतरण हो जाने के बाद से यह पद खाली चल रहा था। नीरज विश्वकर्मा 2018 से स्वीप सह कोऑर्डिनेटर पद पर नियुक्त थे। उन्हें वर्ष 2020 का राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। ज्ञात हो कि नीरज कुमार प्राथमिक विद्यालय हरीनगर, विकास क्षेत्र ऊन में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वह बखूबी निभाएंगे तथा स्वीप शामली को एक ब्रांड बनाने का काम करेंगे।