संस्कार मिथिला फाउंडेशन के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 26 जनवरी से

मुम्बई। विरार पश्चिम के आत्माराम पार्क में आठ दिवसीय सरस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 26 जनवरी से शुरू होकर 3 फरवरी को वीणा वादिनी मां सरस्वती जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के साथ डोगरपाड़ा तालाब, वर्तक रोड, पालघर में संपन्न होगा। संस्कार मिथिला फाउंडेशन की ओर से जनमानस के लिए आयोजित यह कार्यक्रम विरार में आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होगा। संस्कार मिथिला फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस सांस्कृतिक आध्यात्मिक उत्सव की शुरुआत 26 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा के साथ होगी। शाम को कथावाचक श्री श्री 1008 श्री आचार्य सत्यांशु महाराज जी (वृंदा धाम वाले) अगले 8 दिनों तक अविरल अपने मुखारविंद से भगवान की महिमा का वर्णन करेंगे।
दो फरवरी तक निरंतर चलने वाली इस कथा में आचार्य सत्यांशु महाराज जी व्यास नारद संवाद, श्री शुक्र देव पूजन, श्री कपिल देवहूति संवाद, श्री शिव चरित्र, श्री ध्रुव चरित्र पर अपने मुखारविंद से लोगों को अभीभूत करेंगे। इस दौरान श्री राम कथा एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव का विशेष रूप से झांकी व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी रामचन्द्र विश्वकर्मा ने दी है।