नीना सिंह (IPS) ने संभाला महानिदेशक सीआईएसएफ का पदभार
दिल्ली (प्रकाश चंद्र शर्मा)। 1989 बैच, राजस्थान कैडर की भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी नीना सिंह ने सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का पदभार ग्रहण किया। वह सीआईएसएफ में यह पद संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति से पहले वह सीआईएसएफ में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत थीं।
उनके पास जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए से लोक प्रशासन में मास्टर की डिग्री है। उन्हें मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), यूएसए में सामाजिक कार्यक्रमों के मूल्यांकन में भी प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने साक्ष्य-आधारित पुलिस सुधार पहल पर अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं, एमआईटी, यूएसए के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी और प्रोफेसर एस्थर डुफ्लो के साथ शोध पत्र का सह-लेखन किया।
नीना सिंह एक अग्रणी महिला हैं, जिन्हें राजस्थान की पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने का गौरव हासिल है। 34 वर्षों के प्रतिष्ठित करियर के साथ उन्होंने राजस्थान राज्य भर में विभिन्न पदों पर काम किया है और पुलिस प्रशासन, प्रशिक्षण, आपराधिक जांच और सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव का गहन ज्ञान प्राप्त किया है। वह राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव थीं जो एक स्वायत्त और अर्ध-न्यायिक संस्था है जो महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए एक प्रहरी के रूप में कार्य करती है। उन्होंने सीबीआई, नई दिल्ली में संयुक्त निदेशक के रूप में भी काम किया है, जहां उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी, आर्थिक अपराध, बैंक धोखाधड़ी और खेल अखंडता से संबंधित मामलों के अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव वाले कई हाई प्रोफाइल अपराध मामलों का पर्यवेक्षण किया।
नीना सिंह को वर्ष 2005 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और वर्ष 2020 में ‘अति उत्कृष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें इसके लिए इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। उत्कृष्ट योगदान और नारी शक्ति सम्मान। इसके अलावा उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पुलिस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम, यू.के. से “साक्ष्य-आधारित पुलिसिंग के चैंपियन” का खिताब अर्जित किया। सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में उनके आगमन पर नीना सिंह,(आईपीएस) महानिदेशक सीआईएसएफ का पीयूष आनंद, एडीजी (उत्तर) और सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। उन्हें एक औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया।
सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए नीना सिंह ने सीआईएसएफ में व्यावसायिकता और कल्याण उपायों को बढ़ाने के लिए अपनी प्राथमिकताओं को दोहराया है। नीना सिंह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की 30वीं महानिदेशक हैं जो सेवा और उत्कृष्टता के अगले अध्याय में बल का नेतृत्व करने के लिए अनुभव और विशेषज्ञता का खजाना लेकर आई हैं।