हर्षोल्लास से मनाया गया जांगिड ब्राह्मण महासभा का 117वां स्थापना दिवस

Spread the love

मेरठ। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रदेश सभा कार्यालय पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, दिल्ली के 117वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवम धार्मिक प्रवृत्ति के धनी रवि दत्त जांगिड़ (उखलीना, मेरठ) ने की। मुख्य वक्ताओं ने अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की स्थापना में अपना अमूल्य और अविष्मरणीय योगदान देने वाले महापुरुषों को सादर नमन करते हए सद्भाव से याद किया गया और उनसे प्रेरणा लेते हुए समाज को संगठित कर समाजहित के सकारात्मक योगदान देने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्री विश्वकर्मा जी, महऋषि अंगिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व प्रदेश महामन्त्री यशपाल एस जांगिड़ द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ताओं में हरपाल शर्मा जांगिड (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष), वरिष्ठ समाजसेवी रविदत्त जांगिड़, महेंद्र सिंह जांगिड़ (जिला अध्यक्ष, मेरठ), मंगलसैन जांगिड़ (उखलीना), अनिल कुमार विश्वकर्मा (समाजसेवी एवम पत्रकार), अनिल कुमार शर्मा (उपप्रधान, महासभा), नरेंद्र कुमार सुराना (पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष), पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा (बिल्ले), जिला मंत्री संजय शर्मा (स्टील वर्क्स), प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सुरना, रविंद्र जांगिड़ मुल्तान नगर, कुमार जांगिड (जिला कोषाध्यक्ष), योगेंद्र कुमार जांगिड़ (उपप्रधान, महासभा), राजेश्वर शर्मा (स्टेशन मास्टर), सतीश कुमार जीतपुर, ओमपाल जांगिड़, सतपाल जांगिड़ रहे।

अपने सम्बोधन में रविदत्त जांगिड़ ने कहा कि सभी समाज बंधुओ को आपसी मतभेद भुलाकर समाज हित में निरंतर सकारात्मक कार्य करते रहना चाहिए और महासभा के उत्थान के लिए हमेशा तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। अंत में हरपाल शर्मा जांगिड़ (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष) द्वारा सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों में सभी का सहयोग तन मन धन से देने के लिये भी आग्रह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: