सृष्टि शर्मा ने 8वीं बार “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज कराया अपना नाम
नागपुर। वे-को-ली उमरेड की 19 वर्षीया सुपर लिम्बो स्केटर सृष्टि धर्मेंद्र शर्मा ने 50 मीटर स्केटिंग में सबसे तेज और कम समय में निकलकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ष 2021 में 7.38 सेकेंड के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सृष्टि ने अब सिर्फ 6.94 सेकेंड में यह उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए सृष्टि को विद्यासागर चौहान, उपविभागीय अधिकारी, उमरेड एवं प्रदीप वर्पे, नायब तहसीलदार, उमरेड द्वारा “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड” का प्रमाण पत्र सौंपा गया। साथ ही गुलदस्ता देकर सृष्टि को सम्मानित भी किया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सृष्टि लिम्बो ने बिना किसी को भी छुए, बिना किसी से टकराये 51 हॉरिजेंटल पोल्स के नीचे स्केटिंग की, जो जमीन सिर्फ 30 सेमी या 12 इंच ऊपर रखी गई थीं। यह पहली बार नहीं है कि सृष्टि ने कोई रिकॉर्ड तोड़ा है। सृष्टि ने पहली बार 2014 में लोवेस्ट लिम्बो सकेटिंग ओवर 10 मीटर्स में 16.5 सेंटीमीटर हाइट से निकल यह रिकॉर्ड बनाया था। वर्ष 2015 से ऐसा कर लोवेस्ट लिम्बो स्केटिंग ओवर 25 मीटर्स में 17 सेंटी मीटर हाइट से निकलकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
वर्ष 2017 में सृष्टि अपनी प्रतिभा को एक आइस रिंक में ले गई, जहां उन्होंने लोवेस्ट लिम्बो आइस स्केटिंग ओवर 10 मीटर्स में 17.78 सेंटी मीटर हाइट से निकलकर यह रिकॉर्ड बनाया था। वर्ष 2020 में फेस्टेस्ट टाइम टू लिम्बो स्केट ओवर 10 मीटर्स 1.98 सेकंड का लक्ष्य 1.72 सेकंड निकला। 2020 में ही दोबारा दुबारा अपने ही रिकॉर्ड को 1.69 सेकंड में तोड़ा। सृष्टि यहीं नहीं रुकी, उसने 2023 मे 1.23 सेकंड में निकलकर तीसरी बार यह रिकॉड तोड़ा। वर्ष 2021 में सृष्टि फेस्टेस्ट टाइम टू लिम्बो स्केट ओवर 50 मीटर्स 7.38 सेकंड का अपना रिकॉर्ड बनाया था। उसने 2021 का 7.38 सेकंड का अपना पिछला रिकॉर्ड 6.94 सेकेंड के साथ एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है।
सृष्टि के नाम दर्ज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का संदेश देते हुये बनाया। ताकि बेटियां भी देश में खेल, शिक्षा आदि क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें। इस खेल में, एक व्यक्ति किसी भी प्रकार के स्पर्श के बिना हॉरिजेंटल पोल जैसी बाधाओं के नीचे से निकलता है उसे लिम्बो स्केटिंग कहते है।