नवीन विश्वकर्मा ने फिर मारी बाजी, राजकीय इण्टर कालेज में प्रवक्ता पद पर हुआ चयन

जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी नवीन विश्वकर्मा ने राजकीय इण्टर कालेजों में प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के लिये उ0प्र0 लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। आयोग द्वारा जारी अन्तिम परिणाम में 21 लोगों की सूची में नवीन का नाम 7वें नम्बर पर है। उन्होंने सामान्य वर्ग की श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। आयोग के विज्ञापन संख्या- 3/2016-2017 के अन्तिम चयन परिणाम से नवीन विश्वकर्मा काफी प्रसन्न हैं। हालांकि नवीन की यह पहली सफलता नहीं है। इसके पहले भी वह 2016 में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
वर्तमान में नवीन आजमगढ़ जिले के अजमतगढ़ में अशासकीय विद्यालय स्मिथ इण्टर कालेज में बतौर प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, कार्यरत हैं। नवीन की इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। परिजनों के साथ ही मित्रगण व रिश्तेदारगण बधाई दे रहे हैं। गांववासियों और क्षेत्रवासियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त किया है। गांव में रहकर आयोग की परीक्षा की तैयारी करना बहुत ही कठिन है, नवीन ने सारी तैयारी गांव में ही रहकर किया है। नवीन ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय ईश्वर स्वरूप अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।