भामाशाह धर्मचन्द कुलरिया को मिलेगा “भारत यूथ अवॉर्ड”

दिल्ली। इंटीरियर क्षेत्र में मुम्बई की सुप्रसिद्ध कम्पनी, पदम ग्रुप ऑफ कम्पनीज के डायरेक्टर भामाशाह धर्मचन्द कुलरिया को “भारत यूथ अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। यह अवॉर्ड उन्हें 12 अगस्त को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम “भारत के विकास में युवाओं की भूमिका” में दिया जायेगा।
भारत गौरव अवॉर्ड फाउंडेशन की तरफ से इस अवॉर्ड की विधिवत घोषणा कर दी गई है। फाउंडेशन ने कहा है कि धर्मचन्द कुलरिया ने उद्यमिता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित भारत का गौरव बढ़ाया है इसके लिये उन्हें “भारत यूथ अवॉर्ड प्रदान किया जायेगा।