श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड ने पेश की मानवता की मिशाल

Spread the love

मुम्बई। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सभी जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और सभी के घरों में 10 से 15 फीट पानी भरने की वजह से जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है। इस बाढ़ ने लोगों के जीवन की सभी आवश्यक व रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं को नष्ट कर दी है जिससे सभी को इस समय जीवन-यापन के अंतहीन कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड ने लोगों की सहायता मानवता की मिसाल पेश की है।

इस विकट परिस्थिति में रेड ब्रिगेड द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों से बहुत लोगों ने सहयोग किया। प्राप्त सहयोग से प्रथम चरण में महाड़ के नवेनगर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मुख्य अतिथि शोभा टिपनिस (VCOI) की उपस्थिति में 100 परिवारों को सहायता सामग्री और 120 विद्यार्थियों को नोटबुक, कम्पास, पेन्सिल, पेन इत्यादि सामग्री प्रदान की गई।

सहायता सामग्री वितरण के पश्चात रेड ब्रिगेड टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों के नुकसान का जायजा लिया और अगले चरण में हर सम्भव मदद करने के वादा किया। ब्रिगेड का उद्देश्य महाड़ में बाढ़ प्रभावित परिवारों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने का है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए रेड ब्रिगेड कई चरणों में सहायता अभियान चलाकर लोगों की मदद करेगा। ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने देश के सभी लोगों से अनुरोध है कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद को आगे आयें और लोगों की सहायता करें।

सहायता वितरण का कार्य अनिल विश्वकर्मा (संथापक और सचिव) तथा राजेंद्र भालेराव (महाराष्ट्र प्रभारी) की अध्यक्षता में पूर्ण किया गया। रेड ब्रिगेड ने सहायता वितरण में सहयोगी संस्था विशेष रूप से विश्वकर्मा कम्युनिटी ऑफिसर्स ऑफ इंडिया (VCOI) और भोजलिंग फाउंडेशन ‘दिंडोरी पॅटर्न’, नाशिक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सामग्री वितरण के अवसर पर रामअवध विश्वकर्मा, किरण सुतार, योगेश सुतार, कमलेश सुतार, संतोष सुतार, प्रशांत सुतार, रोशन पांचाल, अक्षय सुतार, समीर सुतार, नन्द कुमार पांचाल, लहू सुतार, शुभांगी सुतार, गीता सुतार, मोहित विश्वकर्मा, उत्तम तिवारी, राहुल दुबे आदि लोगों ने उपस्थित रहकर अपना योगदान प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: