चोरी पकड़वायेंगे तोशनीवाल के आधुनिक सीसीटीवी कैमरे

लखनऊ। घर हो या आफिस अथवा कोई संस्थान, अब आप आधुनिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से उन पर नजर रख सकते हैं। यहां तक कि 5 हजार से भी कम कीमत के वाईफाई कैमरों को मोबाइल से कनेक्ट कर कोना—कोना चेक कर सकते हैं।
आज तोशनीवाल सिक्यूरिटी साल्यूशन प्रा0लि0 ने लखनऊ में एवाजोनिक के नाम से अपनी ब्रान्च का उद्घाटन किया। कैसरबाग के क्विंटन रोड पर दुर्गमा टावर में कम्पनी ने अपना ब्रान्च खोला। कम्पनी के डाइरेक्टर ने ब्रान्च का उद्घाटन करने के बाद कहा कि आज के भागदौड़ भरे परिवेश में डिजिटल सिक्यूरिटी की बड़ी आवश्यकता है। हम कहीं भी रहकर इसके माध्यम से घर—परिवार और व्यापार पर नजर रख सकते हैं।
बता दें कि कम्पनी पिछले साठ वर्ष से सिक्यूरिटी सिस्टम का काम कर रही है। अब अत्याधुनिक डिजिटल सिक्यूरिटी के साथ मजबूती के साथ लखनऊ जैसे शहर में अपना ब्रान्च खोल चुकी है। कम्पनी ने सीसीटीवी कैमरा, अलार्म सिस्टम, बायोमिट्रिक सिस्टम जैसे अत्याधुनिक प्रोडक्टक लांच किये हैं।
इस अवसर पर कम्पनी के अधिकारीगण व डीलर्स उपस्थित रहे।