मंजीत सिंह विश्वकर्मा को टीजीटी व पीजीटी में मिली सफलता

अमरोहा। जिले की औद्योगिक नगरी गजरौला के मोहल्ला अतरपुरा निवासी स्व0 नरेश सिंह के पुत्र मंजीत सिंह विश्वकर्मा को टीजीटी और पीजीटी में बड़ी सफलता मिली है। हाल ही में जारी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा परिणाम में मंजीत को पीजीटी में 32वीं और टीजीटी में 91वीं रैंक हासिल हुई है। इससे पहले वह एलटी ग्रेट गणित की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। मंजीत की सफलता से परिजनों में हर्ष है।
मंजीत के भाई तेजपाल सिंह विश्वकर्मा (युवा भाजपा नेता) ने बताया कि मंजीत की सफलता से पूरे परिवार में हर्ष तो है ही, रिश्तेदार व मित्रगण भी बहुत खुश हैं। उनके भाई ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।