अभावि शिल्पकार महासभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न

Spread the love

बिजनौर। विश्वकर्मा मन्दिर परिसर मंडावर रोड बिजनौर में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा बिजनौर के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विपिन विश्वकर्मा व रवीन्द्र विश्वकर्मा ने होली मिलन के अवसर पर संगीत प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वकर्मा शंकराचार्य मौनी बाबा हरिद्वार रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विश्वकर्मा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों ने उपस्थित लोगों को होली का अर्थ समझाते हुए कहा कि नफरत और घृणा को बाहर निकालकर सभी प्रेम से रहो। नफरत की होली का जलाओ, प्रेम के रंग बरसाओ और सब आपस में प्रेम सद्भाव से रहो। आशुतोष ने कहा कि आपसी प्रेम सद्भाव के साथ संगठित रहना ही होली का अर्थ है। समारोह में समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर फूलों की वर्षा से होली मिलन कार्यक्रम किया।


इस अवसर पर सत्येंद्र विश्वकर्मा प्रधान व अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा बिजनौर, कपिल विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड बिजनौर, विपिन विश्वकर्मा व रवीन्द्र विश्वकर्मा संगीत वादक, मुकेश विश्वकर्मा, हरेंद्र शर्मा, डॉ0 विनोद विश्वकर्मा, डॉ0 कैलाश चंद शर्मा, दिनेश केसरिया, पंडित ओम प्रकाश शर्मा, राहुल विश्वकर्मा किरतपुर, नरेश विश्वकर्मा पैदा, दीपक विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, बाबूराम विश्वकर्मा, कमल धीमान, गौरव धीमान, मोनू विश्वकर्मा, मनु विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग होली मिलन समारोह में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हुक्मचंद विश्वकर्मा तथा संचालन अनिल कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: