माता की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे युवा नेता महेन्द्र विश्वकर्मा का एक्सीडेंट, पूरा परिवार घायल

जौनपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव महेन्द्र विश्वकर्मा का पूरे परिवार के साथ फतेहगंज बाजार में एक्सीडेंट हो गया। वह अपनी माता की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिये जौनपुर आ रहे थे। मूलरूप से जौनपुर शहर के ईसापुर मुहल्ला निवासी महेन्द्र विश्वकर्मा पूरे परिवार के साथ इलाहाबाद के झूसी में रहते हैं। यहीं से वह सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ कुछ व्यवसायिक कार्य भी करते हैं।
महेन्द्र विश्वकर्मा की माता जी जो जौनपुर में ही रह रही थी का निधन 8 मार्च की सायंकाल हो गया। माता की निधन की सूचना पर महेन्द्र विश्वकर्मा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ जौनपुर आ रहे थे। जौनपुर से पांच-छह किलोमीटर पहले फतेहगंज बाजार में ही गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में सभी लोग चोटिल हुये हैं। महेन्द्र को भी काफी चोट लगी है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर महेन्द्र के अति नजदीकी मित्र सतीश मलिक, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा, रेड ब्रिगेड के ट्रस्टी डॉ0 पी0के0 सन्तोषी व भानु प्रकाश विश्वकर्मा पहुंच चुके थे। राजेश विश्वकर्मा के अनुसार पकड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तात्कालिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय जौनपुर ले जाया जायेगा।