विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा की तरफ से होली मिलन समारोह आयोजित
सहारनपुर। विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में समाज के लोगों से एक मंच पर संगठित होकर समाज के मान-सम्मान को बरकरार रखने व राजनीतिक ताकत हासिल करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में धीमान समाज के लोगों ने फूलों की होली खेल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। गांधी पार्क स्थित रोटरी हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ महासभा के अध्यक्ष प्रकाश चंद धीमान, समाजसेवी नरेश धीमान भगवानपुर, लीलाधर धीमान, मदनपाल मुखिया, बोधराम धीमान, डा0 के0पी0 सिंह धीमान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात महासभा के सहसचिव डा0 के0पी0 सिंह धीमान ने धीमान कल्याण महासभा द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों से महासभा को बहुत मजबूत बनाने का आह्वान किया गया। महासचिव दुष्यंत कुमार मुन्ना ने होली पर कविता प्रस्तुत की, जबकि भाजपा नेता बोधराम धीमान ने चुटकुले सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया।कार्यक्रम में प्रमोद ठेकेदार, रमेश चंद धीमान, वीरेंद्र धीमान, कैलाश चंद प्रधान, विनोद आर्य, डा0 प्रमोद भाऊपुर, प्रमोद धीमान, हर्ष धीमान, अशोक धीमान नौगांवा, रामकुमार धीमान, कार्तिक धीमान, श्रीमती रेणु धीमान, पूजा धीमान आदि सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।