श्री विश्वकर्मा जन कल्याण समिति के तत्वावधान में पत्रिका विमोचन एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह सम्पन्न

Spread the love

सहारनपुर। श्री विश्वकर्मा जनकल्याण समिति के तत्वावधान में पत्रिका विमोचन एंव प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। आईएमए भवन में आयोजित इस समारोह में समिति की तरफ से पत्रिका विमोचन व प्रतिभा अलंकरण समारोह का शुभारम्भ जगतगुरू विश्वकर्मा शंकराचार्य योगी मोनी नाथ जी महाराज, मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रेमचन्द धीमान, रूड़की एवं सुन्दरलाल धीमान राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय धीमान ब्राहमण महासभा द्वारा दीप प्रज्वलन कर व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरान्त सरस्वती वन्दना व भगवान विश्वकर्मा जी की आरती उतारी गयी।

कार्यक्रम में पधारे महापौर डॉ0 अजय कुमार सिंह, विधायक राजीव गुम्बर, विधायक मुकेश चौधरी, पूर्वमन्त्री संजय गर्ग, राकेश जैन (महानगर अध्यक्ष भाजपा), सत्यार्थ प्रकाश (महानगर अध्यक्ष भाजयुमो), पार्षद कपिल धीमान, अनिल कुमार प्रधानाचार्य महाराज सिंह कालेज, डॉ0 विनोद कुमार जेवी जैन कॉलेज, गंगेश्वर प्रसाद समाजसेवी, मुन्नालाल धीमान, अशोक शर्मा (रि0 उपखण्ड अधिकारी), प्रकाश चन्द धीमान, नरेश धीमान (व्यापारी सुरक्षा फोरम), डॉ0 ज्ञानेन्द्र धीमान, विजेन्द्र धीमान, श्यामलाल धीमान, रविदत्त धीमान (रि0 जिला विद्यालय निरीक्षक) का स्वागत समिति के सभी पदाधिकारीयो द्वारा प्रतीक चिहन देकर किया गया।

तत्पश्चात कक्षा नर्सरी से डिग्री होल्डर पार्थ शर्मा, रोहन शर्मा, आध्या शर्मा, केशव धीमान, अनन्या, प्रियाशी शर्मा, रिधि शर्मा, राघव शर्मा, आदित्य धीमान, अवनी धीमान, शैर्या, हर्षित धीमान, परिधि धीमान कृष्णा, अभीनव धीमान, रूद्राक्ष एंव आरव आदि को प्रतीक चिण्ह देकर अलंकृत किया गया। अलंकरण समारोह के बाद अतिथियों द्वारा समाज की गौरवशाली पत्रिका “शिल्प प्रकाश” का विमोचन किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुन्दरलाल धीमान ने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों को उच्च और आधुनिक शिक्षा दिलाने का काम करें ताकि समाज के बच्चे भविष्य में देश और समाज की सेवा करें। विशिष्ट अतिथि गगेशवर प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज सफलता हासिल नही कर सकता है। सभी को मिलकर देशहित में कार्य कर अपने समाज का नाम रोशन करना चाहिए। जगतगुरू विश्वकर्मा शंकराचार्य योगी मोनी नाथ जी महाराज ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी को दूनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। पौराणिक कथाओ के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जी ने ही देवताओं के लिये अस्त्रो-शस्त्रो, भवनों और मन्दिरों का निर्माण किया था, सृष्टि की रचना में भगवान ब्रहमा की सहायता की थी। मान्यता यह है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना किये बिना कोई भी तकनीकी कार्य शुरू नही किया जाता। समिति संस्थापक ब्रहमदत्त शर्मा ने कहा कि आज समाज के युवाओं को समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने की आवश्यता है तभी विश्वकर्मा समाज तरक्की कर सकता है।

कार्यक्रम का संचालन अरूण धीमान द्वारा किया गया! कार्यक्रम में समिति सरक्षंक डॉ0 एस0सी0 धीमान, ब्रहमदत्त शर्मा, राजेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, ब्रजभुषण धीमान, रमेश सोहल, ब्रजमोहन धीमान, सुशील धीमान, निशाकान्त देव, शशीकान्त धीमान, सतीश धीमान, सत्यप्रकाश धीमान, राजेश कुमार, विनोद धीमान, योगेश कुमार, करण धीमान, अमित धीमान, विनोद शर्मा, मदन धीमान, नन्द किशोर शर्मा, अवनीश नाथ धीमान, नेपाल धीमान, सजीव धीमान, अशोक धीमान, रवि धीमान, विजय शर्मा, प्रतीक धीमान, ललित शर्मा, सन्दीप धीमान, अशोक धीमान देहरादून राजेन्द्र कुमार सीडकी, रामकुमार धीमान आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: