मध्यप्रदेश की बेटी कविता विश्वकर्मा को ‘प्राइड ऑफ यंग हिन्दुस्तान अवार्ड’ से नवाजा गया

Spread the love

सतना (जयदेव विश्वकर्मा)। जिले के किटहा गांव निवासी बृजेश कुमार विश्वकर्मा की पुत्री कविता विश्वकर्मा को मुम्बई में यंगिस्तान फाउंडेशन द्वारा ‘प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्तान अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। कविता विश्वकर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका एवं देवालय समिति की कार्यकर्ता हैं। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए प्रदान किया गया है। फाउंडेशन के संस्थापक मिथलेश झा ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 30 युवा समाजसेवी जो अपने क्षेत्र में समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें ‘प्राइड ऑफ यंग हिन्दुस्तान अवार्ड’ से नवाजा गया है।

बता दें कि कविता विश्वकर्मा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करती हैं। जैसे पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता अभियान, नारी सशक्तिकरण, निःशुल्क शिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। कोरोना वैश्विक महामारी के समय मे भी कविता ने राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम के साथ मिलकर वृद्घ, असहाय एवं दिव्यांगजनों को भोजन कराना, मास्क प्रदान करना एवं सैनिटाइजर वितरण के साथ आमजन को सामाजिक दूरी के लिए जागरूक करने का कार्य किया है। राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान से सम्मानित किए जाने पर कविता ने इस पुरस्कार का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है।
इसी कड़ी में कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 आर0एस0 गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक अधिकारी डॉ0 क्रांति मिश्रा, एनएसएस पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी भास्कर चौरसिया, देवालय समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने कविता को शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: