अजय देवगन की फिल्म तानाजी में बाल कलाकार हर्ष शर्मा ने निभाई है छोटे तानाजी की भूमिका
मुम्बई। विश्वकर्मा समाज में जहां हमारी बाल और युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर रही है वहीं सपनों की महानगरी मुम्बई में विश्वकर्मा समाज का एक बेटा कलाकार के रूप में धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ता हुआ बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री और विज्ञापन की दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। हम बात कर रहे हैं साल 2020 में कोरोना काल में बॉलीवुड की सबसे सफल और बहुचर्चित सुपरहिट अजय देवगन और काजोल अभिनीत फिल्म “तानाजी : द अनसंग वाॅरियर” में छोटे तानाजी का किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग प्रतिभा से सबको मंत्रमुग्ध करने वाले हर्ष शर्मा की।
हर्ष वाराणसी जनपद के उमरहा गांव निवासी विश्वकर्मा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति कैलाश शर्मा के नाती हैं। हर्ष के नाना कैलाश शर्मा ने बचपन में ही कर्ज में डूबे अपने परिवार को कर्ज से उबारने के लिए मुम्बई का रुख कर लिया था। मुम्बई जाकर कैलाश जी ने अपनी मेहनत के बलबूते न सिर्फ अपने गांव में कर्ज में डूबे जमीन जायदाद को बचाया बल्कि मुम्बई में भी अपनी पहचान बनाई है। साथ ही कैलाश जी ने अपने बच्चों को भी स्वावलम्बी और सफल बनने की प्रेरणा दी है।
अब बात करते हैं छोटे तान्हाजी लंदन हर्ष शर्मा की। हर्ष शर्मा ने 6 साल की उम्र से ही कामर्शियल विज्ञापन में काफी काम कर चुके हैं। हर्ष ने कई हिंदी टेलीविजन शो में भी अभिनय किया है। हर्ष को स्टार प्लस के बहुचर्चित सीरियल “सिया के राम” में “कुश” के नटखट और चंचल किरदार के रूप में पहचान मिली, वहीं दर्शकों का बहुत प्यार भी मिल रहा है। हर्ष का जन्म 22 दिसम्बर को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ। हर्ष अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहते हैं। हर्ष अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, अंधेरी, मुम्बई में पूरी कर रहे हैं।
बाल अभिनेता हर्ष ने निकलोडियन के लिए कई प्रमोशनल विज्ञापन किए, जिनमें किड्स च्वाइस अवार्ड 2019 और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जब हैरी मेट सेजल (2017) के प्रॅमोशनल वीडियो शामिल हैं। यही नहीं, हर्ष ने साउथ टीवी इंडस्ट्री के सीरियल ‘मुरगन’ में भी बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। ‘मुरगन’ में बुद्धिमान और नटखट “वातापी” का निगेटिव किरदार निभा कर हर्ष साउथ के दर्शकों में भी काफी लोकप्रिय हैं।
हर्ष ने “टाटा सफारी मोटर्स” “निकलोडियन”, “जीएसके वैक्सीन”, “ग्लूकोविटा बोल्ट्स”, “एचडीएफसी होम लोन” और “पीवीआर” सहित कई कामर्शियल विज्ञापनों में काम किया है। हर्ष ने “जग्गा जासूस”, “अतीत” और “टेक इट ईज़ी” जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है। हर्ष ने जय किला के एलबम “सिलुमासी” में युवा जय किला की भूमिका भी निभाई है। इसके साथ ही हर्ष ने पंजाबी म्यूजिक एलबम “रूमाल” और सोनी म्यूजिक इंडिया और बिंगयू म्यूजिक के “मास्टरपीस” एलबम में भी अभिनय किया है। हर्ष इरोस नाउ के वेब सीरीज़ “फ्लैश” में भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आये हैं। हर्ष इस साल संजय गुप्ता की फिल्म “मुंबई सागा” मे जाॅन अब्राहम के छोटे भाई का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं हर्ष कुछ अपकमिंग फिल्म और सीरियल में भी दिखाई देंगे। हर्ष को एक्टिंग के साथ-साथ जिमनास्टिक, सिंगिंग, रैपिंग और ड्राइंग करने का भी बहुत शौक है।
हर्ष के साथ लिए गये एक इंटरव्यू के कुछ सवाल—जवाब आप लोगों के लिए यहां पर प्रस्तुत है:-
प्रश्न:- टीवी सीरियल और कामर्शियल विज्ञापन करने के बाद जब तानाजी जैसी फिल्म ऑफर हुई तो कैसा लगा आपको?
हर्ष:- बहुत अच्छा लगा, मैं तानाजी से पहले भी एक-दो फिल्मों में काम कर चुका था, पर अजय देवगन का बचपन और तान्हाजी जैसे महान शूरवीर योद्धा का किरदार निभाने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत स्पेशल था।
प्रश्न:- फिल्म में आपका किरदार छोटा था, क्या इस बात का कोई मलाल है?
हर्ष:- नहीं बिल्कुल नहीं, मेरे लिए तान्हाजी का किरदार काफी महत्वपूर्ण था। मैं पर्दे पर कितनी देर दिखा और लोगों ने उसमें भी मुझे नोटिस किया उतना ही प्यार और आशीर्वाद दिया जितना बाकी सभी तानाजी के पात्रों को दिया। मेरी नानी और नाना ने हमेशा सिखाया है कि कोई भी काम बड़ा या छोटा मत समझो, बस दिल से करो, सफलता आपके कदम चूमेगी।
प्रश्न:- हमने सुना है कि फिल्म के लिए आपने अपने घुंघराले बाल भी कटवाए?
हर्ष:- आपने सही सुना है, 2016 से मेरा लुक जो था वह घुंघराले बाल वाला ही था, सच बताऊं तो मैं बहुत खुश था कि मेरे बाल कट गए, लुक चेंज हुआ। मैं रेगुलर स्कूल जा रहा था दोस्तों से मिल रहा था। उस साल अपनी सेंट जेवियर्स स्कूल के लिए मैंने नेशनल लेवल क्विज कांटेस्ट में दो गोल्ड मेडल भी जीते। साथ में तानाजी की शूटिंग कर रहा था, बाल काफी छोटे थे तो हम कोई और प्रोजेक्ट के लिए नहीं सोच रहे थे। पर उस लुक में भी UNICEF के लिए कामर्शियल विज्ञापन और Zudio और Westside जैसे बडे ब्राण्ड के लिए फोटो शूट किया।
प्रश्न:- अच्छा, आप बताइए कि स्कूल और शूटिंग कैसे मैनेज करते हैं?
हर्ष:- जब लगातार शूटिंग होती है तो स्कूल जाना पॉसिबल नहीं हो पाता है। मेरा स्कूल हमेशा बच्चों को पूरी तरह से सपोर्ट करता आया है और मुझे भी मेरे टीचर, प्रिंसिपल का बहुत सपोर्ट मिलता है। मुझे नोट्स मिल जाते हैं, फ्रेंड्स व्हाट्सएप पर रेगुलर क्लास वर्क जो होता है वह बता देते हैं और जब शूट्स पर टाइम मिलता है तो मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर लेता हूं। प्रोडक्शन भी बच्चों को स्टडी के लिए टाइम देता है, एग्जाम टाइम पर वह हमेशा हमारे एग्जाम टाइम टेबल के हिसाब से शूट रखते हैं।
प्रश्न:- आपने शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ और जॉन अब्राहम जैसे बड़े स्टार के साथ काम किया है, कैसा रहा बड़े स्टार्स के साथ काम करने का अनुभव?
हर्ष:- बहुत ही शानदार! जिन स्टार्स को आप हमेशा टीवी और बड़े स्क्रीन पर देखते आए हैं, जब आपको उनके साथ काम करने का मौका मिलता है तो मेरे जैसे नॉन फिल्मी बैकग्राउण्ड के बच्चे के लिए तो बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं इसे सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि मेरी मम्मी की मेहनत और परिवार का आशीर्वाद भी मानता हूं।
प्रश्न:- इस एक्टिंग कैरियर को लेकर फैमिली सपोर्ट कैसा है?
हर्ष:- मेरे लिए मेरी फैमिली मेरी आधारशिला है। मेरी मम्मी मेरे साथ हर शूट पर, ऑडिशन पर रहती हैं। मेरा पूरा वर्क प्रोफाइल वही संभालती हैं और मेरे नाना—नानी के बिना तो कुछ भी पॉसिबल नहीं है। क्योंकि उनके आशीर्वाद और सपोर्ट के वजह से ही मैं आज सफलताओं को हासिल कर पा रहा हूं। इसके साथ मेरे मौसी-मौसा, मामा-मामी और मेरे भाई—बहन का पूरा प्यार और प्रोत्साहन मिलता है, जो मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए और अच्छा करने के लिए उत्साहित करता है।
प्रश्न:- आपका आईडियल कौन है फिल्मी या नॉन फिल्मी जिसकी तरह आप बड़े होकर बनना चाहते हैं?
हर्ष:- वैसे तो मेरी मॉम मुझे हमेशा यही सिखाती हैं कि खुद ऐसा बनो कि आप लोगों के लिए आईडल बन सकें, लेकिन जहां तक मेरे आइडियल की बात है तो मैं उनके साथ ही रहता हूं। जी हां मैं बड़ा होकर मेरे नानू कैलाश शर्मा की तरह बनना चाहता हूं जिन्होंने अपनी मेहनत और अपने जज्बे के बलबूते पर सेल्फमेड बने हैं। मैं भी उनकी तरह ही सेल्फमेड इंसान बनना चाहता हूं। मेरे पास तो फिर भी फैमिली का पूरी तरह से सपोर्ट है पर मेरे नानू ने जब शुरुआत की थी तो उनके पास किसी भी तरह का सपोर्ट नहीं था, मेरे लिए मेरे नानू ही मेरे आइडियल हैं।
प्रश्न:- इस आखरी सवाल के साथ मैं यह इंटरव्यू खत्म करना चाहूंगी कि क्या आप अपने ननिहाल बनारस कभी आए हैं?
हर्ष:- हां, वर्ष 2017 में मैं अपने कजिन की शादी में बनारस आया था। उस समय मैं सारनाथ, काशी विश्वनाथ, गंगा घाट और भी जगह घूमने गया था, बनारस में आकर बहुत ही सुकून मिलता है हमें। आपको बताते हुए खुशी होगी कि मैं जल्द ही फिर बनारस आ रहा हूं।
प्रस्तुति— अनीता शर्मा