प्रतापगढ़ में निकाली गई भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा
प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र में आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की ऐतिहासिक व विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा जोगापुर (स्व0 राममनोहर विश्वकर्मा के आवास) से शुरू होकर भगवाचुंगी, स्टेशन रोड पर स्व0 बृजलाल विश्वकर्मा के आवास पर प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत घूमकर पुनः भगवाचुंगी से कचहरी होते हुए अंबेडकर चौराहा से घूमकर राजापाल टंकी होते हुए घंटाघर चौक पर भगवान विश्वकर्मा का जोरदार उद्घोष करते हुए सदर चौराहे पर आकर रुकी। यहां पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और शोभायात्रा सीधे चिलबिला चौराहे से महुली रोड पर मंडी से पुनः चिलबिला लौटकर भरतव्यास शर्मा (एडवोकेट) के प्रतिष्ठान पर समापन किया गया।
शोभायात्रा में भगवान विश्वकर्मा को विशाल रथ पर सजाया गया उसके पीछे हवन कुंड में विश्वकर्मा समाज के पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ बराबर आहुति दी जा रही थी। रथ के पीछे तमाम गाड़ियों का काफिला चल रहा था। पीले रंग की झंडी अपने वाहनों में लगाए हुए नौजवान साथियों द्वारा लगातार विश्वकर्मा भगवान का जयकारा लगाया जा रहा था। रथ पर सवार होकर भगवान विश्वकर्मा के पीछे संस्थापक पवन विश्वकर्मा ने तलवार से अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया।
इस अवसर संदीप विश्वकर्मा, कुँवर बब्लू विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश शर्मा, एडवोकेट वासिनी विश्वकर्मा, रंजना विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, अभिनव लौहवंशी, सुरजीत विश्वकर्मा, रामकृष्ण विश्वकर्मा (शिक्षक), शिवम विश्वकर्मा, सत्यम विश्वकर्मा, सूदनलाल विश्वकर्मा पूर्व प्रधान सहित सैकड़ों लोग रथ के साथ चलायमान थे। लोग पूरे उत्साह से लबरेज थे ऐसा लग रहा था मानो पूरा नगर क्षेत्र विश्वकर्मामय हो गया है। पूरे शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन का बहुत महत्वपूर्ण सहयोग मिला।
कार्यक्रम में डॉ0 पीयूषकांत शर्मा प्रोफ़ेसर एमडीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़ और शांति प्रकाश शर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी का विशेष सहयोग रहा।।