विश्वकर्मा पूजा पर बिजनौर में निकाली झांकी व वाहन रैली
बिजनौर। भगवान विश्वकर्मा पूजा महोत्सव के उपलक्ष मे विश्वकर्मा बिग्रेड व अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा बिजनौर के तत्वाधान में “भगवान विश्वकर्मा” की रथयात्रा के संग बाईक व कार रैली का आयोजन किया गया।
यात्रा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, पेदी बिजनौर से चक्कर चौराहा, शक्ति चौक, डाकखाना, रोडवेज, नुमाईश ग्राउंड, जैजी चौक से होते हुए मण्डावर रोड भगवान विश्वकर्मा मंदिर पर शांतिपूर्ण रुप से संपन्न हुई। इस रथयात्रा संग बाईक, कार रैली में विश्वकर्मा बिग्रेड के युवा, महिलाएं व विश्वकर्मा समाज का जनसैलाब उमड़ा। मंदिर पर भंडारे का आयोजन विश्वकर्मा समाज के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विश्वकर्मा बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा ने समाज व सभी युवाओं को हमेशा संगठित होकर रहने का संदेश दिया। कहा कि संगठित रहने से समाज के किसी भी व्यक्ति पर अत्याचार और उत्पीड़न करने की जुर्रत किसी की नहीं होगी।
कार्यक्रम में अनिल विश्वकर्मा (जिला अध्यक्ष) अखिल भारतीय विश्वकर्मा, डा0 कैलाश विश्वकर्मा (जिला महासचिव), सोनू विश्वकर्मा (जिला महामंत्री), आशु विश्वकर्मा (जिला अध्यक्ष) विश्वकर्मा बिग्रेड बिजनौर, लक्की विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष नहटौर, मोहित विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष चांदपुर, विनीत विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष बिजनौर, कुलदीप विश्वकर्मा जिला सचिव आदि विश्वकर्मा बंधुओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।