विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा लखनऊ ने मनाई विश्वकर्मा पूजा
लखनऊ। विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा सरोजनी देवी लेन मकबूलगंज में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा का श्रृंगार किया गया तत्पश्चात पूजन हवन और आरती की गई। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
पूजा के इस अवसर पर सभा के महामंत्री द्वारा कुछ विशिष्टजनों का सम्मान भी किया गया। विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा मकबूलगंज लखनऊ द्वारा प्रकाशित स्मारिका “विश्वकर्मा रश्मि” का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष अखिलेश मोहन, महामंत्री अरुण शर्मा, उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, लालबहादुर विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, मन्दिर अधीक्षक वीरेंद्र विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, शत्रुघ्न मिश्रा, राजमणि विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, श्याम बाबू विश्वकर्मा, शेषनाथ शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।