सृष्टि के शिल्पकार हैं भगवान विश्वकर्मा- सुजीत वर्मा
मथुरा। अखिल भारतीय स्वर्णकार जनजाग्रति एसो0 के द्वारा भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पदाधिकारियों ने विश्वकर्मा भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर हवन पूजा का आयोजन कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुजीत वर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि निर्माण के कार्य में किसी से भेदभाव नहीं किया।शिल्पकला और विज्ञान के प्रवर्तक, सृष्टि रचियता विश्वकर्मा सनातन संस्कृति में सभी देवताओं के आराध्य है। विश्वकर्मा भगवान समस्त धर्मों, जातियों के लिए पूज्यनीय हैं। वैदिक काल से ये समाज धर्मपरायण, संस्कारित, देशभक्त और परिश्रमी है।
श्री वर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के सभी वंशज लौहकार, काष्ठकार, शिल्पकार, स्वर्णकार एवं ताम्रकार आदि को समाज के विकास के लिए एकजुट होना होगा। जब तक हम एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद नहीं करेंगे, तब तक हमारी ताकत का किसी को एहसास नहीं होगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 के0के0 वर्मा, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सौरभ वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, महेश वर्मा, राजीव वर्मा, जिलाध्यक्ष आगरा प्रदीप वर्मा, भगवती वर्मा, मुकेश वर्मा, घनश्याम वर्मा, आशीष वर्मा, राजकुमार वर्मा, हरिओम वर्मा, अनिल सौनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।