नरियांवा विश्वकर्मा मंदिर पर हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव एवं भण्डारे का कार्यक्रम
प्रतापगढ़। जिले के बाबागंज क्षेत्र स्थित नरियावां विश्वकर्मा मंदिर पर भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। भगवान के पूजन-अर्चन, हवन के पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री श्री सेवानिधि गौरांग दास जी महाराज (श्री श्री जगन्नाथ मंदिर नामहट्ट गोई प्रतापगढ) ने उपस्थित जनसमूह के साथ पारिवारिक सत्संग किया तथा श्रीनाम हरिकीर्तन किया।सभी श्रद्धालु हरे राम हरे कृष्ण हरिकीर्तन पर भावविभोर होकर झूमते, नृत्य करते नजर आए।
कार्यक्रम में विश्वकर्मा समिति कालीना मुंबई के संस्थापक भगवती प्रसाद शर्मा, विश्वकर्मा महासभा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष भरत शर्मा, विश्वकर्मा डेवलपमेंट सोसाइटी दिल्ली के उपाध्यक्ष राम विशाल विश्वकर्मा, अक्षरधाम मंदिर दिल्ली के सत्संग सभा प्रवक्ता शिवप्रसाद विश्वकर्मा, बीरेंद्र विश्वकर्मा (विश्वकर्मा आर्मी), प्रेमशंकर यादव प्रधान, बबलू शुक्ल, राम अंजोर इण्टर कालेज हरनाहर के प्रबंधक इंद्रभवन लोहिया, कुलदीप विश्वकर्मा पत्रकार दैनिक जागरण, सुनीलदत्त विश्वकर्मा प्रधानाध्यापक, दीपराज शर्मा आदि विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे।
मौके पर जटाशंकर विश्वकर्मा मंत्री, सुभाषचंद्र विश्वकर्मा सचिव, शिवमूर्ति विश्वकर्मा सलाहकार, ओमप्रकाश विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, शिवाकांत विश्वकर्मा व्यवस्थापक, कामता प्रसाद विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, रीतेश विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, जियालाल विश्वकर्मा, अक्षय विश्वकर्मा, विमलेश विश्वकर्मा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा सहित सभी पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित रहे। आयोजित भण्डारे में हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
विश्वकर्मा मंदिर समिति नरियावां के अध्यक्ष गिरीश विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा उपस्थित सभी श्रृद्धालु भक्तों का आभार व्यक्त किया।
Vishwakarma samaj samiti bhugtan aap logon ka Abhinandan swagat karti hai Jay Vishwakarma
बहुत बहुत धन्यवाद भाई साहब