न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में मनाई गई भगवान विश्वकर्मा पूजा

रायबरेली। जिले के त्रिपुला स्थित न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रांगण में भगवान विश्वकर्मा पूजा समारोह श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज के संस्थापक/प्रबन्धक डॉ0 शशिकान्त शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार व जनपदवासियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना दी।
अपने सम्बोधन में डॉ0 शशिकान्त शर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा पूरी सृष्टि के रचयिता हैं। दुनिया में जो कुछ भी चलायमान है वह भगवान विश्वकर्मा की देन है। ऐसे शिल्पदेव को विद्यालय परिवार की तरफ से नमन। इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।