नाबार्ड में आईटी मैनेजर पद पर चयनित हुये जयदीप सुथार

जोधपुर। जीयाबेरी के जयदीप सुथार का चयन नाबार्ड में आइटी मैनेजर के पद पर हुआ है। हनुमानपुरा, जीयाबेरी के जयदीप सुथार पुत्र भंवरलाल ने जीत कॉलेज जोधपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। जयदीप ने पूरे राजस्थान में बीटेक में 6वां स्थान प्राप्त किया है।
अच्छे अंक से बीटेक उत्तीर्ण होने के बाद जयदीप नाबार्ड में सहायक प्रबंधक (सूचना तकनीकी) की प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित हुये और सफलया प्राप्त की। इनके पिता भंवरलाल भी भारतीय जीवन बीमा निगम में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। जयदीप का चयन नाबार्ड में होने से पूरे गांव के लोगों में प्रसन्नता है। लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जयदीप सुथार को बधाईयों का तांता लगा है।