हिमांचल प्रदेश में भाजपा ने तीन विश्वकर्मा वंशियों को दिया विधानसभा का टिकट

धर्मशाला। भारतीय जनता पार्टी ने हिमांचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव खेला है। इसे विश्वकर्मा वंशीय धीमान समाज के सहारे आगामी लोकसभा चुनाव में विश्वकर्मा समाज को साधने की कोशिश भी कही जा सकती है। भाजपा ने हिमांचल प्रदेश की इंदौरा विधानसभा से रीता धीमान, जयसिंह विधानसभा से रविन्द्र धीमान और भोरंज विधानसभा से अनिल धीमान को प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि हिमांचल प्रदेश में धीमान बड़ी संख्या में हैं। उपरोक्त तीन लोगों को टिकट मिलने से धीमान विश्वकर्मा समाज में हर्ष की लहर है।
सभी प्रत्यासियों को जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं??
सभी प्रत्यासियों को जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं??