पीसीएस में सफलता प्राप्त कर निशा सागर विश्वकर्मा बनी बीडीओ
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के रामनगर निवासी निशा सागर विश्वकर्मा ने पीसीएस में सफलता प्राप्त कर बीडीओ पद हासिल किया है। निशा के ससुर रामचन्द्र विश्वकर्मा आझूराय इंटरमीडिएट कालेज, धर्मराजगंज, शेरवा में सहायक अध्यापक हैं जबकि पति नीरज विश्वकर्मा आईआईटी लखनऊ में एमबीए के एचओडी हैं। निशा के ज्येष्ठ पंकज कुमार विश्वकर्मा पीसीएस रैंक में खाद्य एवं रसद विभाग में पोस्ट हैं।
निशा सागर विश्वकर्मा ने नवोदय विद्यालय कौशाम्बी से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट (म0प्र0) से एमएससी किया। विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के दौरान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। निशा ने पति नीरज के साथ लखनऊ में रहकर पीसीएस की तैयारी की।
Iam Ravi vishwakarma from bharaich thana baundi district Bahraich kdc student UPSC capf assistant commandent aspirants