विश्वकर्मा पूजा पर होगा विशाल भण्डारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
प्रयागराज। भगवान विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर के अवसर पर प्रयागराज में विशाल भण्डारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पास आभा ट्रेवेल्स के परिसर में होगा। विगत वर्ष भी इसी स्थान पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ था। कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा के पूजन-अर्चन के बाद दोपहर 12:00 बजे से भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ होगा और दोपहर 1:30 बजे से भण्डारा शुरू होगा जो लोगों के आगमन तक चलता रहेगा।
वरिष्ठ समाजसेवी राम मूरत विश्वकर्मा ने बताया कि इस समारोह में सर्वश्री शेखर कुमार यादव न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद, केसरी देवी पटेल सांसद फूलपुर, रामआसरे विश्वकर्मा पूर्वमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा, गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फाफामऊ, सुरेंद्र चौधरी सदस्य विधान परिषद तथा उमेश चंद्र गणेश केसरवानी महापौर प्रयागराज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि उपरोक्त अतिथियों के अलावा दर्जनों सम्मानित लोग अति विशिष्ट व विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रयागराज के प्रसिद्ध गायक कलाकार गणेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। समारोह में भगवान विश्वकर्मा की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। इस भव्य समारोह का आयोजन विश्वकर्मा समाज प्रयागराज के बैनर तले किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा एडवोकेट हैं। कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार वरिष्ठ समाजसेवी वेद प्रकाश शर्मा है। कार्यक्रम की सफलता के लिये विधिवत तैयारी चल रही है।