आईआरटीएसए द्वारा आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
लखनऊ। आईआरटीएसए द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन कमेटी हाल, सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग लखनऊ में बड़े ही धूमधाम से किया गया। समारोह में इंजीनियर के0वी0 रमेश राष्ट्रीय महासचिव, इंजीनियर पी0के0 शुक्ल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, इंजीनियर अनूप बाजपेई वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इंजीनियर अखिलेश विश्वकर्मा वरिष्ठ संयुक्त महामंत्री/जोनल महामंत्री की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में लोको वर्कशॉप चारबाग की टीम इंजीनियर रवि पांडेय, इंजीनियर अनिल शर्मा, इंजीनियर विवेक शुक्ला, इंजीनियर नेहा तिवारी एवं अन्य इंजीनियरगण तथा आरडीएसओ के इंजीनियर दिवेंदु लहरी, इंजीनियर सुरजीत सिंह, इंजीनियर रूपेश श्रीवास्तव, इंजीनियर सोनू गुप्ता, इंजीनियर राजेश कुमार एवं अन्य इंजीनियर उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन इंजीनियर राहुल तिवारी एवं इंजीनियर यशार्थ श्रीवास्तव, इंजीनियर संतोष दीक्षित, इंजीनियर आनंद कुमार, इंजीनियर अंकुर मिश्र, इंजीनियर विवेक पांडेय के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इंजीनियर विवेक खरे मुख्य कारखाना प्रबंधक आलमबाग लखनऊ, इंजीनियर अनिल मिश्रा उप मुख्य अभियंता इंजीनियर, देवेश शर्मा उप मुख्य यांत्रिक अभियंता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी केंद्रीय पदाधिकारी एवं अधिकारियों का अंग वस्त्र, माला, बुके द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इंजीनियर अखिलेश विश्वकर्मा ने स्वागत भाषण एवं अभिनंदन कर किया। सभी केंद्रीय पदाधिकारियो ने अपने-अपने उद्बोधन में इंजीनियरों की विभिन्न मुद्दों पर बहुत ही गर्मजोशी से अपनी-अपनी बात रखी जिसमें मुख्य रूप से अनूप बाजपेई, पी0के0 शुक्ला, के0वी0 रमेश, सियाराम बाजपेई ने सुपरवाइजर की मांगों को जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।
इंजीनियर के0वी0 रमेश राष्ट्रीय महासचिव IRTSA ने केंद्र लेवल पर IRTSA द्वारा हो रहे कामों के बारे में विस्तार से बताया। इंजीनियर अनूप बाजपेयी ने इंजीनियर्स की लोकल लेवल तथा केंद्र लेवल से होने समस्याओं को हल करवाने, न्यू पेंशन स्कीम के संघर्ष के लिए, तथा शॉप लेवल की समस्याओं को हल करवाने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव गोपाल मिश्रा जीएआईआरएफ/एनआरएमयू ने मोबाइल द्वारा अपने विचार रखे। उन्होंने मुख्य रूप से नई पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन को लागू करना, आठवे पे कमिशन को लागू करना, सुपरवाइजर की जो अपग्रेडेशन हुआ था उसमें जो कमियां रह गई थी उन कामियो को दूर करना, सुपरवाइजर की अपग्रेडेशन में छुट्टी हुई कैटेगरी को भी शामिल करने की बात कही। उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण बात यह रखी की संगठन में सुपरवाइजर की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है और अगर संगठन मजबूत रहेगा तभी संघर्ष अच्छा होगा और हम सब की मांग पूरी होगी। उन्होंने कहा की जो 18 महीने की DA रुका हुआ है उसका एरियर जल्द से जल्द लागू हो, कैडर स्ट्रक्चरिंग सही ढंग से हो। इन तमाम मुद्दों पर बहुत ही विस्तार से महामंत्री ने अपनी बात रखी। कहा कि संगठन को मजबूत करिए, संगठन मजबूत रहेगा तभी आपकी मांग भी मजबूती से पूरी होगी।
कार्यक्रम में कामरेड सियाराम बाजपेई राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक ने भी अपनी बातों को रखा। उन्होंने भी संगठन को मजबूत करने की बात रखी। अंत में इंजीनियर अखिलेश विश्वकर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का व कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी इंजीनियर्स का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन सभी को लंच कराकर किया गया।