पतरूराम विश्वकर्मा को कांग्रेस ने बनाया बांसगांव लोकसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी
आजमगढ़। जिले के निवासी व कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महासचिव पतरूराम विश्वकर्मा (आरटीआई कार्यकर्ता) को कांग्रेस पार्टी ने बांसगांव लोकसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया है। इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव की तरफ से सूची जारी की गई है। वह जाने-माने आरटीआई एक्टिविस्ट हैं।
चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर पतरूराम विश्वकर्मा ने कहा कि कांग्रेस वर्तमान में देश की दूसरी बड़ी पार्टी है। अभी कुछ ही माह पूर्व ही उन्हें पार्टी के पिछड़ा वर्ग विभाग में प्रदेश महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव में एक क्षेत्र का प्रभारी बनाकर उन पर विश्वास करके बड़ी जिम्मेदारी दी है। वह उनके विश्वास पर खरा उतरते हुये बांसगांव लोकसभा सीट पार्टी के खाते में लाने के लिये जी तोड़ मेहनत करेंगे।