एक ऐसा अस्पताल जहां कैश काउंटर नहीं, हृदय पीड़ित मरीजों का होता है निःशुल्क उपचार
रायपुर/प्रयागराज। जहां एक तरफ अस्पताल मरीजों से मनमाना पैसा वसूलते हैं वहीं छत्तीसगढ़ में एक ऐसा अस्पताल है जहां दिल के मरीजों का निःशुल्क उपचार होता है। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में स्थित है जो जन्मजात हृदय से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए प्रसिद्ध है। यहां इलाज कराने हेतु मरीज को एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ता है क्योंकि यह अस्पताल पूर्णतः निःशुल्क है। यह संस्था 12 वर्षों से स्थायी एवं निष्पक्ष भाव से जन्मजात हृदय के मरीज का उपचार कर रही है। अब तक अस्पताल में 30 हजार बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन करके उनके परिवार को लाभन्वित कर चुका है।
बता दें कि जिन 30 हजार बच्चों का ऑपरेशन हुआ है उसमें एक बच्चा प्रयागराज का भी है जिसका नाम श्लोक विश्वकर्मा है। श्लोक सैदाबाद क्षेत्र के निवासी युवा समाजसेवी आशीष विश्वकर्मा के पुत्र हैं। 4 वर्षीय श्लोक विश्वकर्मा के दिल में जन्म से ही छेद था जो ऑपरेशन के बाद ठीक हो गया। आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि वह बेटे को लेकर बहुत चिंतित थे लेकिन सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ ने उनकी सारी चिन्ता दूर कर दी। अब बेटा पूरी तरह से स्वस्थ है। आशीष विश्वकर्मा ने अस्पताल प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है