विश्वकर्मा जयन्ती पर दुपहिया वाहन रैली में हुआ हेलमेट का वितरण

2
Spread the love

चुरू। अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ चूरू द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जयन्ती पर भव्य दुपहिया वाहन रैली का आयोजन झांकी सहित किया गया। इस अवसर पर दोपहिया चालकों के बीच ​हेलमेट का वितरण किया गया। संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात पुलिस प्रभारी रायसिंह जांगिड़ रहे। उन्होंने विश्वकर्मा जयन्ती की बधाई देते हुये कहा कि अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह में मानव सुरक्षा के लिए हेलमेट वितरण कर सहरानीय कार्य किया है। इस दौरान श्री जांगिड़ जी ने सभी 500 युवाओं को संघ के साथ मिलकर हेलमेट वितरण किया और सभी को यातायात नियमों की शपथ दिलाई।


विशिष्ट अतिथि विश्वकर्मा मन्दिर प्रबन्धक समिति अध्यक्ष किशन काकटिया ने आये हुये सभी युवा एवं सामाजिक लोगों का आभार व्यक्त किया। समाजसेवी प्रकाश राजोतिया ने युवाओं को ट्रैफिक नियमों के अनुसार रैली निकालने की प्रेरणा दी। समाजसेवी मोहनलाल शर्मा ने देश में तेजी से हो रही दुर्घटनाओं के बारे में बताया और हेलमेट को नियमित रूप से पहनने को कहा। कार्यक्रम के अध्यक्ष, संघ के राष्ट्रीय महासचिव बी0एन0 राजोतिया ने सृष्ठि रचयिता भगवान विश्वकर्मा जयन्ती पर पूरे विश्व में धूमधाम से मनाने की शुभकामनाएं दी। कहा कि आज के दिन पूरे विश्व में सभी उद्योगपति, इण्ड्रस्ट्रीज, फैक्ट्री, कल कारखाने, हाथ से कार्य करने वाले सभी साथी भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं। देश में सामाजिक लोगों की एडवांस टेक्नलॉजी से बहुत गति से प्रगति हो रही है।


रैली प्रभारी व जिला अध्यक्ष संदीप जांगिड़ के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुये। हेलमेट वितरण प्रभारी तहसील संयोजक तेज प्रकाश चोयल ने प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। तहसील अध्यक्ष पुनीत रोलीवाल ने सभी दोपहिया वाहन चालकों के लाइसेंस चेक किये। जिला उपाध्यक्ष अशोक जांगिड़, मन्दिर समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश राजोतिया, सिद्धार्थ काकटिया, सुनील जांगिड़, कैलाश जांगिड़, विक्रम राजोतिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।


वाहन रैली सामाजिक भजन, आरती और जयकारे के साथ इन्द्रमणि पार्क से शुरू होकर गढ़ चौराहा, मेन मार्किट, सुभाष चौक, नई सड़क होते हुये विश्वकर्मा मन्दिर तक पहुंची। कार्यक्रम में राजस्थान प्रभारी रेखा राजोतिया, बीकानेर संभाग प्रभारी सुश्री मैना जांगिड़, चूरू प्रभारी सुश्री योगिता जांगिड़, ब्लॉक प्रभारी मनोज राजोतिया, पूर्व संरक्षक सदस्य गिरधारीलाल जांगिड़, अजय चोयल, मोहित, राकेश, कपिल प्रशांत सिल्क, अजय रोलीवाल, मोहित चोयल, नितेश काकटिया, ललित, गणेश राजोतिया, किशोर, मनोज, प्रमोद, दीपक, पूर्व जिला संयोजक नरेन्द्र पटवारी, सह संयोजक नीरज जांगिड़, गंगाधर बुटिया, संजय के साथ ही रतननगर, सातड़ा, खंडवा, रीबिया, रिड़खला, मेरावणसर आदि गावों से बड़ी संख्या में युवा, सामाजिक पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों विश्वकर्मा मन्दिर पहुंचकर समापन सभा में भाग लिया। रैली का रास्ते में जगह—जगह स्वागत किया गया और मंदिर में फूल वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

2 thoughts on “विश्वकर्मा जयन्ती पर दुपहिया वाहन रैली में हुआ हेलमेट का वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: