विश्वकर्मा जयन्ती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ रक्तदान
सूरत। विश्वकर्मा सेवा समिति के तत्वावधान में भेस्तान स्थित विश्वकर्मा मन्दिर पर भगवान विश्वकर्मा जयन्ती हर्षोल्लास से मनाया गया। हवन, पूजन और आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर लोगों ने रक्तदान कर मिशाल कायम की। समिति की तरफ से अतिथियों और प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम में लोगों ने महाप्रसाद भी ग्रहण किया।
विश्वकर्मा जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुम्बई से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी अनिल एस विश्वकर्मा का समिति की तरफ से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने भगवान विश्वकर्मा की महत्ता पर प्रकाश डालने के साथ ही वर्तमान परिदृश्य पर भी चर्चा की। उन्होंने मन्दिर कमेटी द्वारा नियमित कार्यक्रम करने की सराहना भी की। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुये। लोकगायक राकेश तिवारी व सेतु सिंह ने भजनों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, अजय शर्मा, बसन्त शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, मुख्य ट्रस्टी चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, राम प्रताप विश्वकर्मा, रमन विश्वकर्मा, हसुभाई विश्वकर्मा, जवाहर विश्वकर्मा, विजेन्द्र विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।