भारतीय विश्वकर्मा समाज हावड़ा ने विश्वकर्मा जयन्ती पर निकाली विशाल शोभायात्रा
हावड़ा। पश्चिम बंगाल की अग्रणी संस्था भारतीय विश्वकर्मा समाज ने विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा हावड़ा के गोलाबारी घास बागान मैदान स्थित विश्वकर्मा मन्दिर से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुये लिलुआ रेलवे कालोनी में नव निर्मित भगवान विश्वकर्मा मन्दिर पर पहुंची, यहीं पर शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा में शामिल सभी महिला-पुरूष और बच्चे भगवान विश्वकर्मा का जयकारा लगा रहे थे। समापन के बाद प्रसाद के रूप में सभी ने अल्पाहार ग्रहण किया।
भारतीय विश्वकर्मा समाज के तत्वावधान में आयोजित इस विशाल शोभायात्रा कार्यक्रम में पचिम बंगाल विश्वकर्मा समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रमुख रूप से सुशील शर्मा, डॉ0 देवश्लोक शर्मा, प्रभुनाथ शर्मा, बृजमोहन शर्मा, सागर, राजेश्वर, दिनेश, जीतन,रतन शर्मा, तीर्थराज, शैलेश, धर्मेन्द्र, गणेश , बुलबुल, रंजीत, शिवजी, कामत, मनोज, नीरज, सचिन शर्मा, राजेश शर्मा आदि लोग सम्मिलित रहे।