कटनी के बरही में आयोजित हुआ भव्य विश्वकर्मा पूजा समारोह एवं भण्डारा
कटनी। भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस के अवसर पर बरही के मेला मैदान में विश्वकर्मा समाज के द्वारा भव्य विश्वकर्मा पूजा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन वंदन एवं पुष्प हारों से अभिषेक किया गया, इसके पश्चात सामूहिक रूप से उनकी आरती गई। हवन-पूजन-आरती के पश्चात भारतीय सांस्कृतिक म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के बारे में उनके गीत एवं भजन की शानदार प्रस्तुति की गई।
विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष संजीव विश्वकर्मा, युवा मंडल उपाध्यक्ष राममिलन विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष कौशल विश्वकर्मा, सचिव अच्छेलाल विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष हरकेश विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद विश्वकर्मा के अथक सहयोग एवं परिश्रम से विश्वकर्मा पूजा का भव्य समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा ब्रेक डांस एवं गीतों की शानदार प्रस्तुति की गई।
अध्यक्षीय उद्बोधन के द्वारा सामाजिक एकता, शिक्षा एवं भाईचारे पर जोर दिया गया। समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को 10वीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज के लिये समर्पित भाव से कार्य करने वालों को “विश्वकर्मा समाज गौरव” का सम्मान भी प्रदान किया गया।
विश्वकर्मा समाज के सबसे प्रतिष्ठित एवं वयोवृद्ध समाजसेवी श्रीबाई विश्वकर्मा स्वास्थ्य विभाग का सम्मान किया गया। समारोह में उपस्थित पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। आयोजकों द्वारा बन रहे अधूरे मंदिर के निर्माण कार्य में सबसे सहयोग की अपील की गई। पूजा समारोह में भण्डारा का भी आयोजन किया गया था, उपस्थित लोगों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।