इं0 जुगल किशोर विश्वकर्मा को गूगल क्लाउड में मिली बड़ी जिम्मेदारी
अहमदाबाद। इं0 जुगल किशोर लुहार विश्वकर्मा को गूगल कम्पनी की गूगल क्लाउड में कार्य करने का मौका मिला है। 24 वर्षीय जुगल किशोर मूलरूप से राजस्थान प्रदेश के जालोर जिले के निवासी हैं और वंश परम्परागत कारीगरों के नेता कालूराम लुहार के पुत्र हैं। काफी अर्से से यह अहमदाबाद में रह रहे हैं। जुगल किशोर लुहार की नियुक्ति विश्व स्तर की सॉफ्टवेयर कंपनी में “सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेवलपमेंट ऑफीसर” के पद पर हुई है।
अहमदाबाद क्षेत्र के खोडियारनगर निवासी समाजसेवी व अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कालूराम लुहार के 24 वर्षीय पुत्र जुगल किशोर लुहार ने सितम्बर 2020 में तीन दिवसीय विश्व स्तर की कम्पनी “गूगल” द्वारा आयोजित “गूगल क्लाउड” से माइग्रेट करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण, गूगल कुबेरनेट इंजन, के साथ आर्किटेक्चर एंथोस, के साथ हाइब्रिड आर्किटेक्चर, सम्मिलित कार्यक्रम में सफलतापूर्वक भाग लिया। इसे गूगल क्लाउड से प्रमाणित किया गया। जुगल किशोर के गूगल में नियुक्त होने पर विश्वकर्मा समाज को गर्व है। लोगों ने बधाई दिया है।
बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएँ और शुभआशीर्वाद उम्मीद नहीं विश्वास है कि आप अपना अपने परिवार के साथ समाज का भी नाम रोशन करेंगे।