आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये हुई बैठक, निकाला कैंडल मार्च
कानपुर/जौनपुर। दिसम्बर 2019 में उन्नाव जिले में लड़की के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के मामले में न्याय दिलाने तथा हत्यारोपी के परिजनों द्वारा मृतक लड़की के भतीजे का अपहरण करने के विरोध में बैठक की गई व कैंडल मार्च निकाला गया। प्रकरण उपरोक्त में विश्वकर्मा विकास एवं सुरक्षा समिति के पदधिकारियों ने समिति के राष्ट्रीय महासचिव राजनीश मार्तण्ड के कानपुर स्थित आवास पर पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से शिवकरन लाल विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, कुंदन शर्मा, प्रदीप शर्मा, कैलाश शर्मा तथा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ‘राजू’ आदि लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रीय महासचिव रजनीश मार्तण्ड ने कहा कि यदि बच्चे की बरामदगी और अपहर्ताओं की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई तो विश्वकर्मा विकास एवं सुरक्षा समिति धरना-प्रदर्शन व आन्दोलन के लिये बाध्य होगी। कहा कि बार-बार, लगातार हमारे समाज के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ हमारा समाज एकजुट हो चुका है।
इसी क्रम में विश्वकर्मा विकास एवं सुरक्षा समिति जौनपुर के जिलाध्यक्ष अजीत विश्वकर्मा (पंडा) के नेतृत्व में बक्शा क्षेत्र के हैदरपुर में सैकड़ों नौजवानों ने शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाल कर सरकार व प्रशासन से विरोध दर्ज कराया। लोगों ने उन्नाव पीड़िता के अगवा किये भतीजे को तुरंत बरामद करके अगवा करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जिलाध्यक्ष अजीत विश्वकर्मा ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर अपहृत बालक की बरामदगी नहीं हुई तो समिति का यह शांतिमार्च आन्दोलन में तब्दील हो जायेगा।