लंकेश सुथार भारतीय छात्र संसद राजस्थान के स्टेट कोऑर्डिनेटर निर्वाचित
पुणे। एमआईटी वर्ल्ड पीस विश्वविद्यालय पुणे द्वारा सम्पन्न चुनाव प्रक्रिया में लंकेश सुथार भारतीय छात्र संसद राजस्थान के स्टेट कोऑर्डिनेटर निर्वाचित हुये हैं। इस चुनाव में संपूर्ण भारतवर्ष के महाविद्यालयों के छात्रों द्वारा मतदान किया गया। लंकेश सुथार ने सर्वाधिक मत हासिल कर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया।
श्री सुथार ने इससे पूर्व नई दिल्ली में आयोजित भारतीय छात्र संसद के राष्ट्रीय अधिवेशन में जोधपुर संभाग का प्रतिनिधित्व किया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 23 अक्टूबर 2020 को होगा। भव्य समारोह में शपथ लेने के बाद लंकेश सुथार राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। तमाम संगठनों और सामाजिक लोगों ने लंकेश सुथार को बधाई दी है।