डॉ0 कन्हैयालाल विश्वकर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि, स्वर्ण पदक से सम्मानित
सीतापुर। भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर में टेक्निकल ऑफ़िसर के पद पर कार्यरत डॉ0 कन्हैया लाल विश्वकर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि मिली है तथा साथ ही स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया है। यह उपाधि व पदक प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के 22वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया।
बता दें कि सीतापुर जनपद के असल गांव निवासी रामसेवक विश्वकर्मा के पुत्र कन्हैयालाल विश्वकर्मा वर्तमान में भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर में टेक्निकल ऑफ़िसर के पद पर कार्यरत हैं। डॉ0 कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, पत्नी श्रीमती उपमा विश्वकर्मा एवं अपने दोनों बच्चों अभिजीत तथा आद्या को दिया है। कन्हैयालाल विश्वकर्मा की इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों, मित्रों एवं सामाजिक लोगों ने बधाई दिया है।