पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य डॉ0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा ने किया ‘सुन्दर पैलेस’ का उद्घाटन
उन्नाव। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा ने उन्नाव के शुक्लागंज में नवनिर्मित गेस्ट हाउस ‘सुन्दर पैलेस’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर निगम कानपुर की उप नगर आयुक्त रोली गुप्ता भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं। गेस्ट हाउस के मालिक राकेश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
गेस्ट हाऊस के उद्घाटन अवसर पर उद्योगपति होरीलाल शर्मा, शिवकरनलाल विश्वकर्मा, इं0 राकेश शर्मा, विनोद शर्मा, प्रदीप शर्मा, ऋषि शर्मा, रानू शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, जितेन्द्र वीर शर्मा, कुंदन शर्मा, लल्लन शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा राजू, मनोज शर्मा, सुशील शर्मा, अशोक अवस्थी, श्रीनिवासन दुबे, माण्डव्य विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध भजन गायक वेदप्रकाश शर्मा ने किया। लोगों के अनुरोध पर वेदप्रकाश शर्मा ने अपनी मधुर आवाज में भजन सुनाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया।