भगवान श्री विश्वकर्मा मन्दिर व भवन का लोकार्पण समारोह 14 व 15 नवम्बर को
पुणे। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज संस्था पुणे द्वारा निर्मित भगवान श्री विश्वकर्मा मन्दिर व भवन का लोकार्पण समारोह 14-15 नवम्बर को आयोजित किया गया है। यह मन्दिर व भवन मोहन नगर, चिंचवड़ पुणे में स्थापित हुआ है। पदाधिकारियों के अनुसार 14 नवम्बर को कलश यात्रा, महाप्रसाद वितरण व भजन संध्या का आयोजन किया गया है। 15 नवम्बर को हवन, भजन व भवन लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
इस भवन लोकार्पण समारोह में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जांगिड़, भामाशाह धरम जी कुलरिया, वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी दिनेश जांगिड़ “सारंग”, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप माकड़ सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व अधिकारीगण, स्थानीय सांसद, विधायक, नगर सेवक उपस्थित रहेंगे।