बाल नृत्यांगना शगुन विश्वकर्मा लखनऊ एक्सपो के मंच पर हुई सम्मानित
लखनऊ। लखनऊ एक्सपो के तहत मोनाल उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव के समापन समारोह की सांस्कृतिक संध्या वरिष्ठ कलाकार राकेश कुकरेती को समर्पित की गई। शाम की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया जिसमें विभिन्न कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया जिसमें आरडीएसओ आलमबाग की रहने वाली स्टेट लेवल नृत्य प्रतियोगिता की सिल्वर मेडलिस्ट बाल नृत्यांगना शगुन विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। शगुन विश्वकर्मा को यह सम्मान 13 नवम्बर को लखनऊ एक्सपो के शुभारम्भ में किये गए गणेश वंदना के लिए प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि विकास कल्चरल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा नृत्यांगना नेहा श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 विकास श्रीवास्तव ने शगुन को सम्मानित किया। इस समापन समारोह में फिल्म निर्माता-निर्देशक मुनालश्री विक्रम बिष्ट, संयोजक जोया सिद्दिकी, एक्सपो के मुख्य कार्यकर्ता आमिर सिद्दीकी सहित सभी सम्मानित सदस्य और दर्शक गण उपस्थित रहे। निर्माता-निर्देशक मुनालश्री विक्रम बिष्ट के मार्गदर्शन में मोनाल उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव का सफलतापूर्वक समापन किया गया।