शांताक्रुज में कारपेन्टरों ने किया श्रमदान, मिला प्रमाणपत्र
मुम्बई। फेविकोल चैम्पियंस क्लब के तत्वावधान में कारपेन्टरों ने जगह-जगह श्रमदान किया। शांताक्रुज के वकोला में एमसीजीएम, नारियालवाड़ी हिन्दी स्कूल नम्बर-1 में श्रमदान कर स्कूल का फर्नीचर रिपेयर किया गया। फेविकोल चैम्पियंस क्लब की तरफ से श्रमदान करने वाले कारपेन्टरों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। कारपेन्टरों को प्रमाणपत्र के साथ ही स्वच्छता व सुरक्षा से सम्बन्धित सन्देश भी दिये गये।
इस अवसर पर वकोला, वकोला क्लब-1, कालीना क्लब-1, कालीना क्लब-2 के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कालीना क्लब के अध्यक्ष साहबलाल विश्वकर्मा तथा कोषाध्यक्ष शोभनाथ विश्वकर्मा हैं। इस अवसर पर चन्द्रकेश विश्वकर्मा व श्रमदान करने वाले दर्जनों कारपेन्टर उपस्थित रहे।