फेविकोल चैम्पियंस क्लब के तत्वावधान में हुआ श्रमदान
मुम्बई। एफ0सी0सी0 श्रमदान दिवस के अवसर पर ठाणे शहर में कई जगह जरूरतमंद संस्थाओं में जाकर श्रमदान के रूप में सेवा किया गया। इस श्रमदान दिवस में बहुत सारे संस्थाओं में टूटे फर्नीचर को रिपेयर किया जाता है। एफ0सी0सी0 के स्थापना दिवस 20 दिसम्बर को प्रतिवर्ष पूरे भारतवर्ष में श्रमदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में पूरे भारतवर्ष में श्रमदान का आयोजन किया गया और बहुत सारी जरूरत मंद संस्थाओं में टूटे फर्नीचर को रिपेयर किया गया।
मुम्बई के ठाणे स्थित मेन्टल हास्पिटल में संस्था के तत्वावधान में कारपेन्टरों ने श्रमदान किया। श्रमदान करने वाले सभी लोगों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस अवसर पर एफ़0सी0सी0 हेड नीरज शुक्ला, ठाणे मार्केटिंग हेड घनश्याम सिंह और ठाणे मार्केटिंग सेल्स मैनेजर अभिषेक पाण्डेय, ऑफिसर दीपक शर्मा और सन्तोष कुरील उपस्थित रहे। इन सभी की देखरेख में श्रमदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।