श्रमदान दिवस पर कारपेन्टरों ने किया श्रमदान

Spread the love

मुम्बई। फेविकोल चैम्पियंस क्लब के तत्वावधान में कारपेन्टरों ने जगह-जगह श्रमदान किया। ठाणे के कलवा में क्लब द्वारा कलवा हिन्दी विद्यालय में श्रमदान कराया गया। श्रमदान करने वाले कारपेन्टरों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। फेविकोल निर्माता कम्पनी पीडिलाईट इन्डस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से टीएसआई अरुण मस्कर, ठाणे आईएमआर देवेन्द्र मिश्रा, विद्यालय के संचालक बाबूराम यादव तथा मुख्य अध्यापिका शिवकुमारी यादव ने कारपेन्टरों को प्रमाणपत्र दिये। साथ ही स्वच्छता व सुरक्षा से सम्बन्धित सन्देश भी कारपेन्टरों को दिये गये।


इस अवसर पर कलवा क्लब-1 अध्यक्ष अरविन्द जांगिड़, क्लब-2 अध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा तथा बाबूलाल विश्वकर्मा, सागर शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, श्यामलाल प्रजापति, संतोष लोहार, दीपक शर्मा, छोटेलाल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय के फर्नीचरों की जांच किया और मरम्मत योग्य फर्नीचरों की मरम्मत किया। विद्यालय परिवार ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: