लोक कल्याण आश्रम में कम्बल एवं साड़ी वितरण समारोह आयोजित

Spread the love

जौनपुर। लोक कल्याण पीठम (न्यास) से सम्बद्ध लोक कल्याण आश्रम देवकली (निकट पूर्वांचल विश्वविद्यालय) परिसर में गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व एवं स्व0 फूला देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर नवागत जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कम्बल एवं साड़ी का वितरण किया। कुल 100 कम्बल एवं 35 साड़ियां वितरित हुई। आश्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों आम, कटहल एवं अमरूद के फलदार पौधों का वृक्षारोपण भी हुआ।

इस कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी संयोजक सुरेश कुमार सोनी रहे। इस अवसर पर भण्डारे का भी आयोजन हुआ जिसमें करीब 300 लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मनीष प्रताप सिंह (भौतिक शास्त्री एवं स0 प्रोफेसर पीयू) ने किया। विशिष्ट अतिथि करंजा कला ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी एवं प्रतिष्ठित गणितज्ञ डॉ0 राज कुमार (मुख्य गृहपति, पीयू) तथा डॉ0 संतोष कुमार ( कुलानुशासक, पीयू) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण, आचार्य विक्रम देव (पूर्व अधिष्ठाता, प्रबन्ध संकाय, पीयू एवं मुख्य न्यासी , लोक कल्याण पीठम न्यास) ने किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देवकली सहित आसपास के गांवों के गणमान्य जन उपस्थित रहे। आम नागरिक एवं कम्बल साड़ी के लाभार्थी सहित पीयू प्रबन्ध संकाय एवं इंजीनियरिंग संस्थान के छात्र तथा निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग संस्थान के कोच एवं विद्यार्थीगण भी उपस्थित रहे। प्रबन्ध संकाय के छात्र प्रशांत तिवारी, विकेश यादव, अभिषेक यादव आदि ने सरस्वती वंदना सहित स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जौनपुर ने आश्रम द्वारा किए जा रहे लोक कल्याण हेतु धर्मार्थ कार्यों तथा अनाथ गौ आश्रम एवं अनाथ वृद्धाश्रम की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। न्यासी आचार्य विक्रम देव ने आश्रम द्वारा किए जा रहे सामाजिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों तथा भावी योजनाओं की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत किया। डॉ0 राज कुमार, महेन्द्र निषाद, संस्थापक न्यासी एवं अरूण कुमार सिंह क्रांतिवीर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संस्थापक न्यासी कमलेश ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: