शोषित समाज के अधिकार के लिये संघर्षशील नेता थे महेन्द्र भल्ला- रूद्रसेन
सहारनपुर। पिछड़ों, अति पिछड़ों व दलितों के मसीहा महेन्द्र भल्ला को उनकी 24वीं पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शाे व सिद्धान्तों को अपनाने का संकल्प लिया। अम्बाला रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित शोक सभा में महेन्द्र भल्ला को उनकी पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष चौ0 रूद्रसेन ने कहा कि महेन्द्र भल्ला ने जीवन पर्यन्त समाज के पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिये कार्य किया। उन्होंने राजनीति, समाजसेवा के रूप में करते हुए जो संघर्ष का रास्ता अपनाया वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।
सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मन्त्री नगर विधायक संजय गर्ग एवं पूर्व मंत्री सरफराज खान ने महेन्द्र भल्ला को समता मूलक समाज की स्थापना का अग्रदूत बताते हुए कहा कि उन्होंने सदैव ही समाज के भेदभाव को समाप्त कर सभी को बराबरी का दर्जा दिये जाने की हिमायत की थी। उन्होंने अल्पायु से ही जनान्दोलन की राह पकड़ ली थी और वह सदैव ही संघर्ष को तैयार रहते थे। आज हमें भी उनके आदर्शो व सिद्धान्तों को अपनाने की आवश्यकता है। महानगर अध्यक्ष मो0 आजम शाह, पूर्व प्रदेश सचिव व अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं0 विजेश कुमार शर्मा व राकेश गुप्ता ने कहा कि महेन्द्र भल्ला साधारण व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ गरीब, मजदूर, पिछड़े, शोषित समाज के सच्चे मसीहा थे जिन्होंने सदैव ही इन वर्गों की आवाज को उठाने का काम किया, आवश्यकता पडऩे पर सडक़ों पर आंदोलन किये और जेल यात्रा तक की। खुद संघर्षशील नेता होने के साथ ही सभी को एकजुटता व अधिकारों के लिये संघर्ष करने का संदेश दिया। भले ही महेन्द्र भल्ला आज हम सभी के बीच नहीं हैं, परन्तु उनके संघर्षों की जीवन गाथा हमारे बीच प्रेरणा के रूप में जीवित है, जिसको अपनाना ही हम सभी की तरफ से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस दौरान मुस्तकीम राणा, महजबी खान, उदयवीर कश्यप, प्रीतम सिंह, मो0 उमर, रामकुमार विश्वकर्मा, शाहनवाज चांद, ऋषिपाल सिंह, हरपाल वर्मा, वेदपाल धीमान, हसीन कुरैशी, चौ0 अब्दुल गफूर, प्रवीन बान्दुखेड़ी, जहीर, आकाश पंवार, भोपाल पांचाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।