कमला देवी जांगिड़ की पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान का आयोजन
जयपुर। स्व0 कमला देवी जांगिड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्राम बगवाडा (जयपुर) में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 19 जनवरी को स्व0 कमला देवी जांगिड़ की प्रथम पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में पुष्पा देवी मेमोरियल ब्लड बैंक ने 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया। 10 महिलाओं एवं पर्यावरण हित संस्थान के संयोजक राजेन्द्र जांगिड़ मलिकपुर ने 16वीं बार रक्तदान करके पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।
रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल, राजस्थान युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राहुल जांगिड़, सीकर रक्तकोष फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश शर्मा, खाटूश्यामजी, सचिन हर्षवाल आदि ने पहुंचकर सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। आयोजकगणों ने रक्तदाताओं को हेल्मेट, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया तथा सभी को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
स्व0 कमला देवी जांगिड़ फाउंडेशन के ओमप्रकाश जांगिड़, श्रवण जांगिड़ बगवाडा ने प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल, युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राहुल जांगिड़, सचिन हर्षवाल का माला, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान शिविर में नाथुराम, राम जांगिड़, श्याम जांगिड़, गजानन्द जांगिड़ , कन्हैयालाल, राधेश्याम, जितेन्द, साँवरमल, सुरेश बगवाडा, गजानन्द जांगिड़ चोमुँ, घनश्याम जांगिड़ जयपुर, रतन देवी, ऊर्मिला, गायत्री, सिमरन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।