अब यूपी के बाजारों में भी मिलेगी ब्राउनईगल मार्का विदेशी शराब
लखनऊ। अलेक्सन्ड्रा स्पाइस ने ब्राउनईगल मार्का विदेशी शराब के कई ब्रॉन्ड बाजार में उतार दिया है। अब यह यूपी के बाजारों में भी विदेशी शराब की दुकानों पर मिलेगी। ब्राउनईगल गोल्डेन व्हिस्की और ब्राउनईगल रॉयल पैक व्हिस्की नाम की विदेशी शराब रोजाना जाम छलकाने वालों की पहली पसंद बनाने के लिये कम्पनी पूरा प्रयास करेगी।
Alexandra Spice (ASBPL) के फाउंडर और सीईओ सत्येन्द्र विश्वकर्मा के अनुसार उनकी कम्पनी अन्य विदेशी शराब की तुलना में किफायती दर पर उच्च क्वालिटी की शराब लोगों तक पहुंचायेगी। लखनऊ के ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी स्थित आईआईएमडी इको सेन्टर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ब्राउनईगल मार्का विदेशी शराब लांच की गई। मुख्य अतिथि योगी अशोक कुमार, प्रेसीडेंट, वर्ल्ड फ्राटेरनिटी एन्ड कंसोलिडेटेड मिशन ने जैसे ही फीता काटकर शराब की लांचिंग की, मदिरा प्रेमियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को और रंगीन बना दिया।
भव्य लांचिंग कार्यक्रम के बीच कलाकार विश्वास राय ने अपनी मधुर आवाज़ में रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों को रोमांचित किया तो आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट हरजोत सिंह व जनरल मैनेजर आलोक कुमार सिंह सहित कम्पनी के अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों एवं आगन्तुकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर राधेश्याम विश्वकर्मा (IPS), प्रदीप विश्वकर्मा, योगेन्द्र विश्वकर्मा, डॉ0 शशिकांत शर्मा, अखिलेश मोहन, राकेश विश्वकर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, मधुराज विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, भानु प्रकाश विश्वकर्मा, सुनील पांचाल, डॉ0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, रामप्रकाश विश्वकर्मा, रामसूरत विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा, प्रशान्त सोनी सहित कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं।