भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा का बेंगलुरु में ऐतिहासिक अभिनन्दन

Spread the love

बेंगलुरु। देश की संसद में राज्यसभा सदस्य के रूप में विश्वकर्मावंशीय समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा का बेंगलुरु में ऐतिहासिक अभिनन्दन किया गया। उनके साथ विश्वकर्मावंशीय समाज से ही राज्यसभा सांसद रघुनाथ महापात्रा भी उपस्थित रहे। दोनों सांसद का स्थानीय विश्वकर्मावंशीय समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में राष्ट्रसन्त शिवात्मानंद सरस्वती के सानिध्य में ऐतिहासिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।

7 जनवरी को बेंगलुरु के जांगिड़ समाज मंदिर के प्रांगण में “वेद- वेदांताचार्य परमहंस परिवाजकाचार्य राष्ट्रसंत स्वामी शिवात्मानन्द सरस्वती, दांडी स्वामी, श्री ज्ञानन्दा आश्रम, सिद्धना गावी, नंदी, चिक्कबल्लपुर, बेंगलुरु कर्नाटक” के कर कमलों से अभिनन्दन समारोह सम्पन्न हुआ।

जांगिड़ समाज के गिरधारीलाल जांगिड़ प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली कर्नाटक प्रदेश, रामपाल जांगिड़ समाजसेवी व भामाशाह, तेजस लूंजा अध्यक्ष जाँगिड समाज ट्रस्ट, बाबूलाल शर्मा पूर्व उप प्रधान अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली, किरताराम महामंत्री, रवि जांगिड़, भंवरलाल गुगरिया पूर्व अध्यक्ष, गिरिराज, सवाइराम उपाध्यक्ष, नरेश, हनुमान प्रसाद अलवर, चैनाराम लुंजा व समस्त मंदिर समिति के समर्पण से विश्वकर्मा समाज के सिरमौर राज्यसभा सदस्य डॉ0 रघुनाथ महापात्रा, भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा, विश्वकर्मा विकास बोर्ड कर्नाटक के अध्यक्ष बाबू पतार का अभिनन्दन किया गया।

अभिनन्दन समारोह के बाद दोनों सांसद अपने निकटतम सहयोगियों के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा से उनके निज निवास पर औपचारिक मुलाकात किया। इस मुलाकात में मुख्यमन्त्री से विश्वकर्मा समाज के सतत विकास के लिये योजनाओं व भागीदारी पर भी चर्चा हुई। मुख्यमन्त्री ने विश्वकर्मा समाज का हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के साथ दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश वत्स (दिल्ली), अश्विनी जांगड़ा व संदीप जांगड़ा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: